हाथरस: कानपुर जिले में विकास दुबे द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने के बाद हाथरस जिले की पुलिस भी सतर्क हो गई है. जिले में टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ तेजी से शुरू हो गई है. हाथरस गेट पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को पकड़ा है, जिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है.
हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा और उनकी टीम रात में गश्त पर थी. इसी समय किंदोली नहर की पटरी पर उनकी कुछ अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बल प्रयोग कर इन तीनों अपराधियों को पकड़ लिया. पकड़े गए अभियुक्त विष्णु, विनोद और महेंद्र है. इनमें से विष्णु पर छह मुकदमे दर्ज हैं, वही विनोद पर दस और महेंद्र पर चार मुकदमे दर्ज हैं. यह सभी लूट, डकैती, नकबजनी, पुलिस मुठभेड़, शस्त्र अधिनियम आदि अपराधों में जेल जा चुके हैं. यह सभी वर्तमान में थाना हाथरस गेट के टॉप टेन अधिकार अपराधियों में चिन्हित हैं.
हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी यह अपराधी पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस इन दिनों जिले और थाना क्षेत्रों में टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.