हाथरस: जनपद एसपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से नशे का कारोबार करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह लोग काफी दिनों से गांजा बेच रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
- हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने जनपद में पुलिस को नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए थे.
- इसी क्रम में हाथरस की थाना पुलिस ने चार अलग-अलग जगहों से छापा मारकर गांजा बेच रहे चार नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया.
- इनके पास से लगभग 3 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह लोग कॉलेजों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर गांजा बेचा करते थे.
- पुलिस द्वारा गांजा तस्करों से पूछताछ की गई तो अन्य स्थानों पर भी गांजा बेचे जाने की बात आरोपियों ने कबूली है.