हाथरस: जिले के सासनी थाना क्षेत्र के कस्बा सासनी के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर कोरोना वायरस कोे लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी, जिसके चलते कस्बे में माहौल खराब होने की संभावना बन गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट
हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के कस्बे में एक युवक ने सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने के लिए सोशल मीडिया फेसबुक पर कोरोना वायरस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. पोस्ट से एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया था कि एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर की गई है और उस संबंध में पुलिस उस व्यक्ति को अरेस्ट भी कर ली है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई भी की जा रही है.
- सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक