हाथरस: जिले में एक शख्स को कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने मौत की खबर परिजनों और हाथरस गेट पुलिस को दी. शव को पोस्टमार्टम गृह में सुरक्षित रखा गया. वहीं मृतक के कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है.
शहर की सीकनापान गली में रहने वाले 57 साल के एक शख्स को पिछले कई दिनों से बुखार की समस्या थी. इस पर परिजनों ने कोरोना की शंका होने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा.
इसके बाद शख्स को जिला अस्पताल बुलाया गया. यहां भर्ती कराए जाने की बात कही गई. इसके बाद परिजनों ने अग्रवाल सेवा सदन में शख्स को क्वारंटाइन कर दिया. सोमवार की दोपहर शख्स का कोरोना सैंपल लिए जाने के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. शख्स को जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 10 में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
अस्पताल प्रशासन ने मौत की खबर उनके परिजनों और हाथरस गेट पुलिस को दी. शव को पोस्टमार्टम में सुरक्षित रख दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि शख्स की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है या कोई और वजह रही. मृतक के भतीजे ने बताया कि वह चाचा को अस्पताल लाया था, यहां उनका न तो टेस्ट हो पाया और न ही कोई इलाज मिला.
ये भी पढ़ें- हाथरस: पैसे के लेन-देन में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल