हाथरसः करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. अभी तक जिले में दिल्ली एनसीआर के लोग ही आ रहे थे, लेकिन अब राजास्थान के लोगों को जिले में आते देखा गया. वहीं इन लोगों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री ने उनकी भलाई के लिए ही लॉकडाउन किया है.
लॉकडाउन का महत्व जानते हुए भी घर आने को मजबूर
लेकिन सब की समस्या वही रोजी-रोटी के बिना आखिर लंबे समय तक वह अपने घरों से दूर कैसे रहते. बिना रोजी के बच्चों को रोटी कैसे दे पाएंगे. इसीलिए घर वापसी जरूरी थी. जयपुर में मजदूरी करने वाले एक शख्स ने बताया कि वह कल शाम अपने परिवार के साथ चला था. उसे जयपुर से आगरा तक आने में कहीं-कहीं वाहन की सुविधा मिल गई थी. उसके बाद रात से भटक रहा है और आज हाथरस तक आ पाया है अभी उसे बदायूं जाना है.
वहीं अधिकांश लोग जान भी रहे हैं कि उनकी भलाई के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन वह दो जून की रोटी के आगे मजबूर हैं. परदेस में बिना रोटी के कैसे रह पाते. जब तक लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद नहीं होगा तब तक लॉकडाउन सफल नहीं होगा.