ETV Bharat / state

हाथरसः बच्चा चोर गिरोह के डर से अभिभावक नहीं भेज रहे बच्चों को स्कूल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बच्चा चोर गिरोह के डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. टीचर अभिभावकों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह केवल अफवाह है. इन सब पर ध्यान न देकर बच्चों को स्कूल भेजें.

स्कूलों में छात्रों की संख्या पंजीकृत छात्रों से काफी कम
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:36 PM IST

हाथरसः जिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह का डर लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि लोग बच्चों को स्कूल भी भेजने से डर रहे हैं. लोगों के डर की वजह से स्कूलों में छात्रों की संख्या घटकर काफी कम हो गई है. हालांकि टीचर अभिभावकों को समझा रहे हैं कि यह केवल एक अफवाह है. शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों में जाकर स्थिति परखने में लगे हुए हैं.

बच्चा चोर गिरोह का डर सता रहा अभिभावकों को
अभिभावकों को लग रहा बच्चा चोर से डर-
  • जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहें जोरों पर है.
  • अफवाहों के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.
  • कहीं उनके बच्चे को कोई गिरोह उठा कर न ले जाए.
  • ईटीवी की टीम ने हकीकत जाने के लिए स्कूलों का दौरा किया.
  • टीम को स्कूलों में छात्रों की संख्या पंजीकृत छात्रों से काफी कम मिली.

जब हम अपने दोस्तों के घर उन्हें स्कूल के लिए लेने जाते हैं तो उनकी मम्मी उन्हें स्कूल भेजने से यह कह कर मना कर देती हैं कि बच्चा चुराने वाला घूम रहा है.
-कुणाल, छात्र

बच्चों के अभिभावकों में भयंकर तरीके से डर बैठा हुआ है कि बच्चों पर कोई गिरोह सक्रिय है, जिसके साथ डॉक्टर भी चलते हैं. इस डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है.
-त्रिवेश शर्मा, शिक्षक

स्कूलों के निरीक्षण में कई स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम मिली है. पूछने पर बताया गया कि बच्चा चोरी की जो चर्चा चल रही है , इसलिए अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. हमारा प्रयास है कि इस अफवाह पर अभिभावक ध्यान न दे और अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल आने दें.
-उमेश कुमार सारस्वत, एबीआरसी

हाथरसः जिले में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह का डर लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि लोग बच्चों को स्कूल भी भेजने से डर रहे हैं. लोगों के डर की वजह से स्कूलों में छात्रों की संख्या घटकर काफी कम हो गई है. हालांकि टीचर अभिभावकों को समझा रहे हैं कि यह केवल एक अफवाह है. शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों में जाकर स्थिति परखने में लगे हुए हैं.

बच्चा चोर गिरोह का डर सता रहा अभिभावकों को
अभिभावकों को लग रहा बच्चा चोर से डर-
  • जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहें जोरों पर है.
  • अफवाहों के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं.
  • कहीं उनके बच्चे को कोई गिरोह उठा कर न ले जाए.
  • ईटीवी की टीम ने हकीकत जाने के लिए स्कूलों का दौरा किया.
  • टीम को स्कूलों में छात्रों की संख्या पंजीकृत छात्रों से काफी कम मिली.

जब हम अपने दोस्तों के घर उन्हें स्कूल के लिए लेने जाते हैं तो उनकी मम्मी उन्हें स्कूल भेजने से यह कह कर मना कर देती हैं कि बच्चा चुराने वाला घूम रहा है.
-कुणाल, छात्र

बच्चों के अभिभावकों में भयंकर तरीके से डर बैठा हुआ है कि बच्चों पर कोई गिरोह सक्रिय है, जिसके साथ डॉक्टर भी चलते हैं. इस डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है.
-त्रिवेश शर्मा, शिक्षक

स्कूलों के निरीक्षण में कई स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम मिली है. पूछने पर बताया गया कि बच्चा चोरी की जो चर्चा चल रही है , इसलिए अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. हमारा प्रयास है कि इस अफवाह पर अभिभावक ध्यान न दे और अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल आने दें.
-उमेश कुमार सारस्वत, एबीआरसी

Intro:up_hat_02_child thief gang. number of students decreased in schools_pkg_up10028
एंकर- हाथरस में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह का डर लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि वह अपने बच्चों को स्कूल भी भेजने से डर रहे हैं।लोगों के डर की वजह से स्कूलों में छात्रों की संख्या घटकर काफी कम रह गई है। हालांकि टीचर अभिभावकों को समझा रहे हैं कि यह कोरी अफवाह है । शिक्षा अधिकारी भी स्कूलों में जाकर स्थिति को परखने में लगे हुए हैं।


Body:वीओ1- हाथरस में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहें जोरों पर है ।इन अफवाहों के चलते अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं, कि कहीं उनके बच्चे को भी कोई गिरोह उठा कर न ले जाए और उसकी किडनी और दिल निकाल ले। ईटीवी की टीम ने हकीकत जाने के लिए स्कूलों का दौरा किया स्कूलों का दौरा किया। टीम को स्कूलों में छात्रों की संख्या पंजीकृत छात्रों से काफी कम मिली। एक स्कूल में छात्रा प्रिया ने बताया डर बहुत है।उसने बताया कि एक लड़की जा रही थी कुछ लोग उस लड़की को खींचकर वैन में डाल कर ले गए। वहीं एक छात्र कुणाल ने बताया कि जब हम अपने दोस्तों के घर उन्हें स्कूल के लिए लेने जाते हैं तो उनकी मम्मी उन्हें स्कूल भेजने से यह कह कर मना कर देती हैं कि बच्चों को चुराने वाला गेम घूम रहा है, इसलिए डर लगता है। एक स्कूल के टीचर त्रिवेश शर्मा ने बताया कि आजकल बच्चों के अभिभावकों में भयंकर तरीके से डर बैठा हुआ है कि बच्चों को कोई गिरोह सक्रिय है जिसके साथ डॉक्टर भी चलते हैं जो बच्चों को उठाकर ले जाते हैं और उनकी किडनी व हार्ड निकाल लेते हैं। टीचर ने बताया कि इस डर से अभिभावक बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेज रहे हैं। जबकि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलकर समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है। गौशाला बालक के टीचर ने बताया कि उनके यहां 65 पंजीकृत छात्र हैं जिनमें से आमतौर पर 45 से 50 छात्र आया करते थे। लेकिन इस अफवाह के बाद स्कूल में आज बच्चों की संख्या सिर्फ 16 है। वही एबीआरसी उमेश कुमार सारस्वत ने बताया कि मेरे द्वारा स्कूलों के निरीक्षण में कई स्कूलों में छात्र संख्या बहुत कम मिली है ।पूछने पर बताया गया कि बच्चा चोरी और उठाए जाने की जो चर्चा चल रही है इसलिए गार्जियंस अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं ।उन्होंने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि इस अफवाह पर अभिभावक ध्यान न देऔर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल आने दें।
बाईट1-प्रिया-छात्रा
बाईट2-कुणाल-छात्र
बाईट3-त्रिवेश शर्मा-शिक्षक-उप खंड शिक्षाधिकारी
बाईट4-उमेश कुमार सारस्वत-एबीआरसी



Conclusion:वीओ2- हाथरस में बच्चा चोर गिरोह ,गैंग का डर इस कदर फैला हुआ है कि माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। इसके चलते स्कूलों में बच्चों की संख्या आधी से भी कम रह गई है। पुलिस इन बातों का खंडन कर रही है। लेकिन डर है कि माता-पिता के जहन से जा नहीं रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.