हाथरस: सदर कोतवाली इलाके में एक मकान की छत पर महिला और उसके दो बच्चे खाना खा रहे थे. तभी छत का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा और उसके मलबे में दबने से महिला और उसके दोनों बच्चे घायल हो गए.
क्या है पूरी घटना-
- घटना सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मधुगढ़ी की है.
- घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शाम को मां और उसके दोनों बच्चे छत पर खाना खा रहे थे. तभी छत गिर गई मां और उसके दोनों बच्चे छत के साथ नीचे आकर मलबे में दब गए.
-बादशाह, परिजन
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है. एक्स-रे हो जाने के बाद ही उनकी स्थिति का पता चल सकेगा.