हाथरस: तालाब में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो जाने की खबर सामने आई है. वृद्ध तालाब के पास किसी काम से आया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला मुरसान क्षेत्र के गांव खेड़ा बरामई का है.
- गांव में एक वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
- 70 साल का सरनाम कलेक्ट्रेट में संविदा पर सफाई कर्मी था.
- वृद्ध दोपहर में घर से निकल कर तालाब के पास आया था.
- सरनाम के तालाब में डूबने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
- पैर फिसल जाने की वजह से वह तालाब में डूब गया, जहां उसकी मौत हो गई.
- पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर से वृद्ध को ढूंढ कर निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे.
- बाद में गोताखोर और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सरनाम सिंह किसी काम से घर से निकल कर तालाब के पास आया था, तभी वह तालाब में डूब गया. बॉडी को रिकवर कर लिया गया है.
सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक