हाथरस: जिले में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण दिवस मनाया गया. दयानतपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने भी हिस्सा लिया. डीएम ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उसके बाद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और जिन बच्चों का जन्मदिन था उनके साथ मिलकर केक भी काटा. डीएम ने इस मौके पर बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाई.
पोषण दिवस का हुआ आयोजन
- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने सासनी ब्लाक के दयानतपुर आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करने के साथ ही दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई.
- महिलाओं को जिलाधिकारी ने फल, हरी पत्तेदार सब्जी, चना, मूंग, आयरन और कैल्शियम से भरपूर भोज्य पदार्थ की टोकरी दी.
- जिन दो बच्चों का जन्मदिन था जिलाधिकारी ने उनको तिलक लगाकर उनके साथ मिलकर केक काटा और उन्हें अपने हाथों से खीर भी खिलाई.
- जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी केंद्रों के कर्मचारी, लाभार्थी महिला और किशोरी बालिकाओं को पोषण की शपथ दिलाई.
- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सितंबर माह में पोषण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.