हाथरसः नगर पालिका परिषद पिछले कई दिनों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों के हाथ धुलवा रही है. साथ ही सैनिटाइज भी कर रही है. शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने डिस्ट्रिट कोर्ट पर स्टैंड पोस्ट लगाकर लोगों के हाथ धुलवाए.
जिला अध्यक्ष विवेक सिंघल ने स्टैंड पोस्ट पर हाथ धोकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया. अधिवक्ताओं ने नगर पालिका के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह वादकारी और वकीलों के हित में है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत ने बताया कि उन्होंने जिला जज साहब से इस काम को कराए जाने के लिए निवेदन किया था.
इसे भी पढ़ें- हाथरस : कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क, दावत पर लगाई रोक
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे देश में जहां प्रचार-प्रसार, जन जागरण चल रहा है. उसमें नगर पालिका हाथरस द्वारा भी पिछले एक सप्ताह से जगह-जगह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर हाथ धुलवाने और सैनिटाइज कराने का जन जागरण कार्यक्रम चल रहा है.