मिर्जापुर : जिले में स्थित केबी पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर दो दिन से धरने पर बैठे हैं. प्राचार्य कक्ष में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई छात्र-छात्राओं की तबियत भी बिगड़ गई. जिसके बाद 4 विद्यार्थियों को एम्बुलेंस की मदद से जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है.
दरअसल, छात्रसंघ चुनाव न होने के कारण नाराज छात्र-छात्राओं ने दो दिन से काॅलेज में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विद्यार्थियों की मांग है कि काफी समय से नहीं हो रहे छात्रसंघ चुनाव को कराया जाए. जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं से निजात दिलाया जा सके. प्रदर्शन कर रहे छात्र ने शिवा दुबे कहा कि काफी समय से छात्रसंघ का चुनाव नहीं कराया जा रहा है. जब भी कॉलेज प्रशासन से बात की जाती थी तो कहा जाता था कि चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि बाद में हाईकोर्ट से आर्डर लेकर आने को कहा गया. हाईकोर्ट से आर्डर भी ला दिया गया है. इसके बावजूद भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि दो दिन से हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, कोई सुनने को तैयार नहीं हो रहा है. कई विद्यार्थियों की हालत भी बिगड़ चुकी है. कोई सुनने को तैयार नहीं है. जब तक कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव की बहाली नहीं करता है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
केबी पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से चुनाव कराया जाएगा. छात्रों से बात हो गई है. चार दिन में तिथि घोषित की जाएगी. इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग चाहिए, उनसे भी बात की जा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव की मांग तेज, कई जगहों छतों पर चढ़े छात्र, पुतला जलाकर जताया विरोध
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ी