हाथरस: थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव छोंक में गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग में जलकर मां बेटे की मौत हो गई. बेटा अपनी बीमार मां के लिए खाना बना रहा था.
थाना जंक्शन क्षेत्र के गांव छोंक का विनोद (35) अपनी 55 साल की बीमार मां के लिए खाना बना रहा था. तभी सिलेंडर से गैस लीक होने पर उसमें आग (fire in gas cylinder in Hathras) लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. जिसमें विनोद कुमार और उसकी मां विटामिन देवी झुलस गई. आग की लपटें देख गांव के लोग भागकर आए. सभी ने अपने-अपने संसाधनों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची. ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन, अब तक आग में फंसे मां बटे पूरी तरह से जल चुके थे. इससे उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
पड़ोसी ने बताया कि घर के दोनों गेट अंदर से बंद से थे. हमने देखा एक मंजिल ऊंची आग की लपटें निकल रही थी. दरवाजे तोड़े और पानी डालकर आग पर काबू पाया. लोगों ने बताया कि दमकल बड़ी थी, इसलिए अंदर तक नहीं आ सकी. लेकिन आग में मां और बेटे की मौत (Mother son died in Hathras) हो गई. इसके साथ ही घर का सारा सामान भी जल कर राख हो गया.