हाथरस: जनपद में कोरोना महामारी के दौर में लघु फिल्म 'आत्मनिर्भर भारत' मेक इंडिया अगेंस्ट कोरोना बनाई गई है. कामकाज के साथ कैसे लोग अपना बचाव करें, यह फिल्म इसी पर आधारित है. फिल्म का पोस्टर पिछले दिनों यूपी के हाथरस में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा और फिल्म के डायरेक्टर मनीष वर्मा ने पुलिस कार्यालय में लांच किया गया था.
जिला प्रशासन द्वारा बनवाई गई बहुचर्चित फिल्म 'शौचालय एक प्रतिज्ञा' के बाद एमकेवी आर्ट्स ने अब लोगों को कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. इस कोरोना काल में शार्ट फिल्म 'आत्मनिर्भर भारत' मेक इंडिया अगेंस्ट कोरोना बनाई गई है. पिछले दिनों इस लघु फिल्म का पोस्टर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा और फिल्म के डायरेक्टर मनीष कुमार वर्मा ने लांच किया. पोस्टर में कोरोना से बचाव और किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर एवं काम धंधे के लिए निकलने के लिए बहुत सी सावधानियों के बारे में समझाया गया है.
इस फिल्म में बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी कोरोना से बचने के लिए टिप्स दिए हैं. फिल्म में अभिनेत्री आराधना सचान, प्रिया सचान, हिमाद्री धीरज, मीरा जैन, कृष्णा सागर, तारिक़ वारसी, दुर्गेश अवस्थी, निर्माता रामकिशन साहनी आदि नजर आएंगे.
इस कोरोना काल में किसी भी कलाकार को शूटिंग के लिए बुला नहीं सकते थे. सभी कलाकारों का फुटेज उनके घर पर ही शूट की गयी है. इस फिल्म में खुद मनीष वर्मा ने डबल रोल निभाया है. यह लघु फिल्म को एमकेवी आर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया है. उम्मीद है कि लोग यह फिल्म देखने के बाद कामकाज के दौरान सावधानियां भी बरतेंगे.