हाथरस : उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर सासनी रेलवे स्टेशन के निकट दो बदमाश ब्रेकयान में चढ़ गए. तमंचे के बल पर उन्होंने मालगाड़ी के गार्ड को लूट लिया. जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच कर रही है. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.
सासनी स्टेशन के अधीक्षक सीएम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गुरुवार की रात 12 बजे के आसपास दिल्ली की तरफ जा रही मानसून स्पेशल मालगाड़ी की स्पीड सासनी रेलवे स्टेशन के पास धीमी हो गई. इसके बाद दो बदमाश ब्रेकयान में चढ़ गए. ब्रेकयान में घुसने के बाद दोनों बदमाशों ने ट्रेन में तैनात गार्ड अरविंद कुमार पर तमंचा तानकर जानकारी करनी चाही कि मालगाड़ी में क्या माल लदा है. गार्ड के अनभिज्ञता जाहिर करने पर उसकी जेब में रखे करीब दो हजार रुपए लूटकर ले गए. बदमाशों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
वारदात की सूचना गार्ड अरविंद कुमार ने सासनी स्टेशन के अधीक्षक को दी. स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ हाथरस जंक्शन व अलीगढ़ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. शुक्रवार की सुबह अलीगढ़ और टूंडला के कुछ अधिकारी सासनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इस घटना की सूचना सासनी कोतवली को भी दी गई है. सासनी स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि गार्ड के मेमो पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया जा रहा है.
वहीं लूट की इस वारदात ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बदमाशों पर सख्त कार्रवाई न हुई तो वे किसी सवारी गाड़ी को भी निशाना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें : हाथरस में रेलवे ट्रैक पर बंधा मिला शख्स, पुलिस ने बचाया