हाथरस: जिले के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली लड़की बकरी चराने गई थी. करीब 7 साल की बच्ची के साथ इसी टाउनशिप के रहने वाले एक 17 साल के लड़के ने उसे खंडहर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
-
#NewsEtahPolice
— Etah Police (@Etahpolice) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एटा– त्यौहारों के अवसर पर एसएसपी एटा के निर्देशन में जनपद के रोडवेज बस स्टैंड पर चलाया गया चैकिंग अभियान, डॉग स्क्वायड सहित कराई गई सघन चेकिंग,अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को दी सख्त हिदायत। त्योहारों की दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाई जा रही है। pic.twitter.com/SN4QFh0nTN
">#NewsEtahPolice
— Etah Police (@Etahpolice) November 10, 2023
एटा– त्यौहारों के अवसर पर एसएसपी एटा के निर्देशन में जनपद के रोडवेज बस स्टैंड पर चलाया गया चैकिंग अभियान, डॉग स्क्वायड सहित कराई गई सघन चेकिंग,अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को दी सख्त हिदायत। त्योहारों की दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाई जा रही है। pic.twitter.com/SN4QFh0nTN#NewsEtahPolice
— Etah Police (@Etahpolice) November 10, 2023
एटा– त्यौहारों के अवसर पर एसएसपी एटा के निर्देशन में जनपद के रोडवेज बस स्टैंड पर चलाया गया चैकिंग अभियान, डॉग स्क्वायड सहित कराई गई सघन चेकिंग,अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को दी सख्त हिदायत। त्योहारों की दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाई जा रही है। pic.twitter.com/SN4QFh0nTN
सोमवार को 7 साल की बच्ची टाउनशिप के पास ही बकरी चराने गई थी. तभी एक लड़का वहां आ गया और लड़की को खंडहर में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने बच्ची को इतना डरा धमका दिया कि उसने घर पहुंच कर कुछ नहीं बताया. बाद में मां के पूछने पर उसने सब कुछ बताया. पुलिस ने बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया है. पीड़िता के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
सोमवार 7 नवम्बर को दोपहर करीब 2.30 बजे उसकी 7 साल की लड़की घर से करीब 500 मीटर दूर टीकरी खुर्द गांव वाले रोड के किनारे बकरी चरा रही थी. तभी टाउनशिप में रहने वाला लड़का वहां आया उसने उसकी बेटी को अकेला पाकर उसके साथ छेडखानी की. जब लडकी ने विरोध किया तो वह उसे जबरन पकडकर पास में ही बनी वन विभाग की खंडहर इमारत के अन्दर ले गया. वहां ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया. लड़की के शोर मचाने पर उसे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.
इस डर से वह चुप रही और गुमसुम घर में रहने लगी. जब माता-पिता ने महसूस किया कि बेटी बीमार रहने लगी है. वह ठीक से चलने भी नहीं पा रही थी. कई बार पूछने पर लड़की ने परिजनों को सब कुछ बताया. पिता ने गुरुवार को थाने में शिकायत की. पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया. सिकंदराराऊ कोतवाली के प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है. वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- लखनऊ एयरपोर्ट से दो सोना तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख का सोना बरामद