ETV Bharat / state

राज्य मंत्री असीम अरुण बोले- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कोई संदेश होता तो बेहतर होता - हाथरस में मंत्री असीम अरुण

हाथरस में स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण (Minister of State for Social Welfare Aseem Arun) ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क (Dr Bhimrao Ambedkar Park) का लोकार्पण किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कोई संदेश होता तो बेहतर होता.

राज्य मंत्री असीम अरुण
राज्य मंत्री असीम अरुण
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 4:51 PM IST

राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया

हाथरसः स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण (Minister of State for Social Welfare Aseem Arun) ने शुक्रवार को हाथरस में मथुरा रोड पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क (Dr Bhimrao Ambedkar Park) का लोकार्पण किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है, बाबा साहब को याद करते हुए उनके जीवन सिद्धांतों पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए उनकी मूर्ति स्थापित की गई है. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि यदि इस यात्रा का संदेश होता तो और बेहतर होता.


मंत्री असीम अरुण (Minister Aseem Arun) ने शिक्षा को लेकर कहा कि बच्चों की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. प्रदेश में हम शिक्षा पर बहुत काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथरस में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बनाया जाएगा. समाज कल्याण विभाग की ओर से दो छात्रावास बनाए जाएंगे. जिसमें से एक बालिकाओं के लिए होगा. उन्होंने कहा कि जो छात्र बीए, एमए की पढ़ाई कर चुके हैं. नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं. उनके लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister Abhyudaya Yojana) के तहत कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे. जहां पर छात्र अच्छी से अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढकर अच्छी नौकरियां पाएं. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर एक कैंप आयोजित किया जाएगा. जिसमें ऐसे लोग जो लोन लेना चाहते हैं. उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपना व्यवसाय कर सकें.



वहीं, इन्वेस्टर समिट को लेकर मंत्री ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था (Uttar Pradesh law and order) को मजबूत कर चुका है. इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हम सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सारा इन्वेस्टमेंट हमारे पास पिछले पांच सालों में आया है. अब योगी जी के नेतृत्व में समस्त मंत्री बहुत सारे अधिकारी विभिन्न देशों और अन्य प्रदेशों में जा रहे हैं. जहां वह उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि वैसे इसकी जरूरत नहीं है. निवेश पहले से ही इतना आ रहा है कि हम लोग काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि खासकर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (industrial corridor) जो डिफेंस के लिए बनाया गया है. उसमें बहुत तरक्की हुई है.


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर उन्होंने कहा कि यह कोई भी नहीं जानता की वह यात्रा क्यों कर रहे हैं. इसका उद्देश्य क्या है. वह यात्रा कर रहे हैं. इसकी हम सब उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. यदि यात्रा का कोई संदेश होता तो और बेहतर होता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह उनकी नहीं पूरी कांग्रेस की समस्या है कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जो काम हो रहे हैं. चाहे वह कानून व्यवस्था को मजबूत करने के हो, चाहे वह विकास को लेकर हो. वह इतना मजबूत है कि किसी भी विपक्षी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा से नहीं लगता कि कांग्रेस और राहुल को कोई फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री बोले, राहुल गांधी को क्षमा याचना या प्रायश्चित यात्रा निकालना चाहिए

राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया

हाथरसः स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण (Minister of State for Social Welfare Aseem Arun) ने शुक्रवार को हाथरस में मथुरा रोड पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क (Dr Bhimrao Ambedkar Park) का लोकार्पण किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है, बाबा साहब को याद करते हुए उनके जीवन सिद्धांतों पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए उनकी मूर्ति स्थापित की गई है. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि यदि इस यात्रा का संदेश होता तो और बेहतर होता.


मंत्री असीम अरुण (Minister Aseem Arun) ने शिक्षा को लेकर कहा कि बच्चों की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. प्रदेश में हम शिक्षा पर बहुत काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथरस में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बनाया जाएगा. समाज कल्याण विभाग की ओर से दो छात्रावास बनाए जाएंगे. जिसमें से एक बालिकाओं के लिए होगा. उन्होंने कहा कि जो छात्र बीए, एमए की पढ़ाई कर चुके हैं. नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं. उनके लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister Abhyudaya Yojana) के तहत कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे. जहां पर छात्र अच्छी से अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढकर अच्छी नौकरियां पाएं. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर एक कैंप आयोजित किया जाएगा. जिसमें ऐसे लोग जो लोन लेना चाहते हैं. उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपना व्यवसाय कर सकें.



वहीं, इन्वेस्टर समिट को लेकर मंत्री ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था (Uttar Pradesh law and order) को मजबूत कर चुका है. इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हम सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत सारा इन्वेस्टमेंट हमारे पास पिछले पांच सालों में आया है. अब योगी जी के नेतृत्व में समस्त मंत्री बहुत सारे अधिकारी विभिन्न देशों और अन्य प्रदेशों में जा रहे हैं. जहां वह उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि वैसे इसकी जरूरत नहीं है. निवेश पहले से ही इतना आ रहा है कि हम लोग काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि खासकर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (industrial corridor) जो डिफेंस के लिए बनाया गया है. उसमें बहुत तरक्की हुई है.


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर उन्होंने कहा कि यह कोई भी नहीं जानता की वह यात्रा क्यों कर रहे हैं. इसका उद्देश्य क्या है. वह यात्रा कर रहे हैं. इसकी हम सब उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. यदि यात्रा का कोई संदेश होता तो और बेहतर होता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह उनकी नहीं पूरी कांग्रेस की समस्या है कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जो काम हो रहे हैं. चाहे वह कानून व्यवस्था को मजबूत करने के हो, चाहे वह विकास को लेकर हो. वह इतना मजबूत है कि किसी भी विपक्षी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा से नहीं लगता कि कांग्रेस और राहुल को कोई फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री बोले, राहुल गांधी को क्षमा याचना या प्रायश्चित यात्रा निकालना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.