ETV Bharat / state

ओपी राजभर पर नरम योगी के मंत्री, पुराने साथी को फिर साथ लाना चाह रही भाजपा

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बाद अब मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ओम प्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) को एनडीए में शामिल होने को लेकर बयान दिया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी हैं, साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर उन्हीं को निर्णय लेना है.

ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 1:14 PM IST

हाथरसः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. नए साथी की तालाश में जुटी राजनीतिक पार्टियां दूसरी पार्टी के बागी नेताओं से भी परहेज नहीं कर रही है. सत्तारूढ पार्टी बीजेपी में बीते एक पखवाड़े से हलचल बढ़ी है. संगठन की मजबूती के साथ ही छोटे क्षेत्रिय दलों को साथ लेने के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार नेताओं को सक्रिय कर दिया है. ऐसे में बीते चुनाव में बीजेपी साथ रहे सोहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी इस बार भी साथ में आने के लिए डोरे डाल रही है.

योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बाद अब मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ओम प्रकाश राजभर को एनडीए में शामिल होने को लेकर बयान दिया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि उनका अपना मानना है कि यदि कोई भी व्यक्ति राजनीति क्षेत्र में परिवार में शामिल होता है तो उसे उसका लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी हैं. उन्होंने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा, हमारी सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

ओपी राजभर पर नरम हैं योगी के मंत्री

उन्होंने कहा कि परिवार का कोई भी व्यक्ति नाराज होकर जाता है तो उससे नुकसान होता है. यदि वह आता हैं तो संगठन और पार्टी को उसका लाभ मिलता है. उन्होंने कहाकि पार्टी के नीति निर्धारक इसपर निर्णय करेंगे कि क्या करना है. राजभर 2017 में हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. हमारी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. यह निर्णय उन्हें लेना है कि वो एनडीए में शामिल होते हैं कि नहीं.

पढ़ें- NDA में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर!

बता दें कि प्रदेश में 2017 में बनी योगी सरकार में ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री थे. मंत्री बनने के साथ ही राजभर योगी सरकार पर रह-रह कर बयानबाजी करते रहे. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनसे न सिर्फ गठबंधन समाप्त किया बल्कि उन्हें सरकार से भी बेदखल कर दिया. जिसके बाद से ओम प्रकाश राजभर लगातार बीजेपी पर हमलावर है. 2022 में बीजेपी को हराने के लिए ओम प्रकाश राजभर 'भागीदारी संयुक्त मोर्चा' तैयार कर छोटी-छोटी पार्टियों को साथ लेकर चुनाव मैदान में जाने की तैयारी में हैं. हालांकि बीजेपी के नेता ओम प्रकाश राजभर को लेकर अब नरम नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को डूबती नाव की संज्ञा देते हुए गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है.



वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करने पहुंचे थे मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी हाथरस में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रतिष्ठान पर "सेवा ही संगठन"के तहत आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के शुभारंभ करने पहुंचे थे. मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर, भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया. कैम्प में उन्होंने वैक्सीनेशन कराने वालों का उत्साह वर्धन के साथ ही टीका लगवाने वालों को इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा व सर्टिफिकेट दिए. इस कैंप में एक सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया.

मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
कोरोना टीकाकरण कैंप में मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण जरूरी है. यह हमारे लिए सुरक्षित पक्ष है. हमें अपने आप को बचाना है और सेवा के माध्यम से पूरे देश के लोगों का जीवन सुरक्षित करना है. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान किस प्रकार की सक्रियता भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्र के नेतृत्व में निभाई. हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ने का काम करेंगे. उन्होंने दो टीके के अंतर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के तहत ही अंतर निर्धारित किया गया है.

हाथरसः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. नए साथी की तालाश में जुटी राजनीतिक पार्टियां दूसरी पार्टी के बागी नेताओं से भी परहेज नहीं कर रही है. सत्तारूढ पार्टी बीजेपी में बीते एक पखवाड़े से हलचल बढ़ी है. संगठन की मजबूती के साथ ही छोटे क्षेत्रिय दलों को साथ लेने के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार नेताओं को सक्रिय कर दिया है. ऐसे में बीते चुनाव में बीजेपी साथ रहे सोहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी इस बार भी साथ में आने के लिए डोरे डाल रही है.

योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बाद अब मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ओम प्रकाश राजभर को एनडीए में शामिल होने को लेकर बयान दिया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि उनका अपना मानना है कि यदि कोई भी व्यक्ति राजनीति क्षेत्र में परिवार में शामिल होता है तो उसे उसका लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी हैं. उन्होंने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा, हमारी सरकार में मंत्री भी रहे हैं.

ओपी राजभर पर नरम हैं योगी के मंत्री

उन्होंने कहा कि परिवार का कोई भी व्यक्ति नाराज होकर जाता है तो उससे नुकसान होता है. यदि वह आता हैं तो संगठन और पार्टी को उसका लाभ मिलता है. उन्होंने कहाकि पार्टी के नीति निर्धारक इसपर निर्णय करेंगे कि क्या करना है. राजभर 2017 में हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. हमारी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. यह निर्णय उन्हें लेना है कि वो एनडीए में शामिल होते हैं कि नहीं.

पढ़ें- NDA में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर!

बता दें कि प्रदेश में 2017 में बनी योगी सरकार में ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री थे. मंत्री बनने के साथ ही राजभर योगी सरकार पर रह-रह कर बयानबाजी करते रहे. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनसे न सिर्फ गठबंधन समाप्त किया बल्कि उन्हें सरकार से भी बेदखल कर दिया. जिसके बाद से ओम प्रकाश राजभर लगातार बीजेपी पर हमलावर है. 2022 में बीजेपी को हराने के लिए ओम प्रकाश राजभर 'भागीदारी संयुक्त मोर्चा' तैयार कर छोटी-छोटी पार्टियों को साथ लेकर चुनाव मैदान में जाने की तैयारी में हैं. हालांकि बीजेपी के नेता ओम प्रकाश राजभर को लेकर अब नरम नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी को डूबती नाव की संज्ञा देते हुए गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है.



वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करने पहुंचे थे मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी हाथरस में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रतिष्ठान पर "सेवा ही संगठन"के तहत आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के शुभारंभ करने पहुंचे थे. मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर, भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया. कैम्प में उन्होंने वैक्सीनेशन कराने वालों का उत्साह वर्धन के साथ ही टीका लगवाने वालों को इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा व सर्टिफिकेट दिए. इस कैंप में एक सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया.

मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
कोरोना टीकाकरण कैंप में मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण जरूरी है. यह हमारे लिए सुरक्षित पक्ष है. हमें अपने आप को बचाना है और सेवा के माध्यम से पूरे देश के लोगों का जीवन सुरक्षित करना है. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान किस प्रकार की सक्रियता भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्र के नेतृत्व में निभाई. हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ने का काम करेंगे. उन्होंने दो टीके के अंतर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के तहत ही अंतर निर्धारित किया गया है.
Last Updated : Jun 19, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.