हाथरस: जिले में राजस्थान सहित दूसरे राज्यों व शहरों से प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार तक 23,690 प्रवासियों को रोडवेज बसों से गन्तव्य तक भेजा जा चुका है, जिनमें 19,190 श्रमिक राजस्थान से आए थे.
सेंटर में मजदूरों के लिए पर्याप्त व्यवस्था
राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को गन्तव्य तक भेजने के लिए हाथरस जिले को नोडल सेंटर बनाया गया है. इसके लिए जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में मजदूरों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. अन्य माध्यमों से आने वाले लोगों को भी इस सेंटर से गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.
मजदूरों के आने का सिलसिला जारी
तमाम रोडवेज बसों के जरिए मजदूरों को उनके मूल जनपद भेजा जा रहा है. गुरुवार शाम तक राजस्थान से आए 19,190 प्रवासी श्रमिकों सहित कुल 23,690 प्रवासियों को गन्तव्य तक भेजा जा चुका है. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अभी राजस्थान, अन्य प्रदेशों व शहरों से मजदूरों के आने का सिलसिला कुछ दिन और चलेगा.