ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक, DM ने दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 6:41 PM IST

जिला पंचायत चुनाव 2021 को लेकर हाथरस में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रमेश रंजन ने बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि जहां पर बूथ बनाये गये हैं, उनमें किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.

हाथरस : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रमेश रंजन ने बैठक की. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने मतदान से जुड़े प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों से तैयारियों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को प्रभार सौपे गये हैं, उनका पालन कराना सुनिश्चित करें.

रूट चार्ट प्लान तैयार करने के निर्देश

डीएम ने निर्देश दिए कि जहां पर बूथ बनाये गये हैं, उनमें किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रूट चार्ट प्लान तैयार कर लिया जाए, जिससे चुनाव के समय परेशानी का सामना न करना पड़े. डीएम ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु विभागों द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फीड किये गये डाटा का मिलान कोषागार से अहरित बिलों के आधार सत्यापित करें. डीएम ने जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्या में वृद्वि करने के भी निर्देश दिए.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.

यह भी पढ़ें- सिलेंडर फटने से महिला की मौत, छह लोग घायल

न्याय पंचायतों की संख्या 64, ग्राम पंचायत की संख्या 463

बैठक में अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह ने विकास खंडवार, न्याय पंचायत, मतदान केंद्र तथा मतदान स्थल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सात विकास खंडों में न्याय पंचायतों की संख्या 64, ग्राम पंचायत की संख्या 463 हैं. साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या 777 और मतदेय स्थलों की संख्या 1636 है.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर, उप जिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश मीणा, ओसी कलेक्ट्रेट विजय शर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, पीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे.

हाथरस : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रमेश रंजन ने बैठक की. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने मतदान से जुड़े प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों से तैयारियों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को प्रभार सौपे गये हैं, उनका पालन कराना सुनिश्चित करें.

रूट चार्ट प्लान तैयार करने के निर्देश

डीएम ने निर्देश दिए कि जहां पर बूथ बनाये गये हैं, उनमें किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रूट चार्ट प्लान तैयार कर लिया जाए, जिससे चुनाव के समय परेशानी का सामना न करना पड़े. डीएम ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु विभागों द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फीड किये गये डाटा का मिलान कोषागार से अहरित बिलों के आधार सत्यापित करें. डीएम ने जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्या में वृद्वि करने के भी निर्देश दिए.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.

यह भी पढ़ें- सिलेंडर फटने से महिला की मौत, छह लोग घायल

न्याय पंचायतों की संख्या 64, ग्राम पंचायत की संख्या 463

बैठक में अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह ने विकास खंडवार, न्याय पंचायत, मतदान केंद्र तथा मतदान स्थल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सात विकास खंडों में न्याय पंचायतों की संख्या 64, ग्राम पंचायत की संख्या 463 हैं. साथ ही मतदान केंद्रों की संख्या 777 और मतदेय स्थलों की संख्या 1636 है.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर, उप जिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश मीणा, ओसी कलेक्ट्रेट विजय शर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, पीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.