ETV Bharat / state

हाथरस: दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या, आरोपी फरार - hathras dowry murder

यूपी के हाथरस में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. विवाहिता के पिता का आरोप है दहेज न मिलने पर ससुरालियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

ससुरालीजनों पर विवाहिता की हत्या का आरोप
ससुरालीजनों पर विवाहिता की हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:43 PM IST

हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कुंवरपुर में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. मृतका के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या
आगरा जिले की खंदौली कोतवाली इलाके के गांव मदनपुर के महेंद्र सिंह ने अपनी बेटी मुन्नी की शादी जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कुंवरपुर के योगेश के साथ करीब दो साल पहले की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही मुन्नी के ससुरालीजन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. मांग पूरी न होने पर मुन्नी की हत्या कर दी गई.

आरोपियों की तलाश जारी
सूचना मिलने पर मायके वाले गांव कुंवरपुर पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुन्नी के पिता की तहरीर के आधार पर उसके पति योगेश कुमार, ससुर नेत्रपाल सिंह, जेठ नरेंद्र, देवर जितेंद्र व ओमवीर सास शकुंतला देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इस वारदात के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

चंदपा कोतवाली के एसएचओ प्रदीप जादौन ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि जिले में जुलाई महीने में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. मामले में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई थी. जिले में दहेज उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

हाथरस: जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कुंवरपुर में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. मृतका के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या
आगरा जिले की खंदौली कोतवाली इलाके के गांव मदनपुर के महेंद्र सिंह ने अपनी बेटी मुन्नी की शादी जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कुंवरपुर के योगेश के साथ करीब दो साल पहले की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही मुन्नी के ससुरालीजन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया करते थे. मांग पूरी न होने पर मुन्नी की हत्या कर दी गई.

आरोपियों की तलाश जारी
सूचना मिलने पर मायके वाले गांव कुंवरपुर पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुन्नी के पिता की तहरीर के आधार पर उसके पति योगेश कुमार, ससुर नेत्रपाल सिंह, जेठ नरेंद्र, देवर जितेंद्र व ओमवीर सास शकुंतला देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इस वारदात के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

चंदपा कोतवाली के एसएचओ प्रदीप जादौन ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि जिले में जुलाई महीने में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. मामले में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई थी. जिले में दहेज उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.