हाथरस: जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के राया मार्ग पर एक मजदूरों से भरी एक तेज रफ्तार बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई. ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस बिजली की खंभों को तोड़ती हुई खाई में जा गिरी. वहीं किसी तरह बस में सवार मजदूरों ने अपनी जान बचाई. इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए. घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
हमीरपुर जिले से प्राइवेट बस में सवार होकर मजदूर हाथरस होते हुए मथुरा जिले के चरण सिंह भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे. तभी हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के राया रोड के निकट कजरौठी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बस को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर मॉब लिंचिग मामला: डीजीपी बोले, 'दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी'
टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे बिजली के खंभों को तोड़ती हुई सड़क किनारे खाई में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं बस पर बिजली का तार गिरने से बस में करंट भी दौड़ पड़ा, लेकिन मजदूरों ने बस की खिड़कियों से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. मौके पर हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.