हाथरस: जिले में कोतवाली हाथरस गेट इलाके में गांव नगला वाद अठवरिया के पास ट्रक ने बाइक सवार हरिशंकर वार्ष्णेय को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विष्णुपुरी मोहल्ला के रहने वाले हरिशंकर वार्ष्णेय शहर की एक गलीचा फैक्ट्री में काम करते थे. शुक्रवार को वह बाइक पर सवार होकर अलीगढ़-आगरा बाईपास रोड पर गांव नगला वाद अठवरिया पहुंचे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हाथरस गेट के एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रक कब्जे में ले लिया गया है. वहीं मृतक के भाई मोहन वार्ष्णेय ने बताया कि उनके बड़े भाई किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकले थे. ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.