हाथरसः कलयुगी मामा ने रिश्ते में लगने वाली भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रिश्ते को तार-तार कर दिया है. मामला जिले के गेट कोतवाली इलाके के एक गांव का है. यहां अपनी बहन के घर रह रहे एक युवक ने 10 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवक ने बहनोई के भाई की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
पढ़ें- बिजनौर: दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट मामा ने की दुष्कर्म की कोशिश
- मामला जिले के गेट कोतवाली के एक गांव का है.
- यहां अपनी बहन के घर रह रहे एक युवक ने 10 साल की भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
- बच्ची घर में अकेली खेल रही थी, तभी उसे युवक पास के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा.
- बच्ची के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
- युवक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
- वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर धारा 354 और पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.