हाथरस: सिकंदराराऊ कस्बे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री कृष्णा यादव की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें उनके चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष, निरंजन अखाड़ा की महामंडलेश्वर डॉ.अन्नपूर्णा भारती भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुई.
ज्ञात हो कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही कृष्णा का शव घर पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन को लोग उमड़ पड़े. भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री व हिंदूवादी नेता कृष्णा यादव सिकंदराराऊ कस्बे के गौसगंज मोहल्ले के रहने वाले थे. रविवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. रविवार को भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राणा के देर से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर उनके खिलाफ नारेबाजी भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- हाथरस में BJP युवा मोर्चा के महामंत्री की संदिग्ध मौत, जांच पड़ताल जारी
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद कृष्णा का शव जब उनके घर पर पहुंचा तो हजारों गमगीन लोगों की भीड़ उनके घर पर पहुंच गई. इस दौरान लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर डॉ.अन्नपूर्णा भारती, हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर, पूर्व विधायक भाजपा यशपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष गौरव आर्य और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री समेत तमाम लोग शामिल हुए. भारी भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप