ETV Bharat / state

मालिक के जाते ही तालाब में जा गिरी सवारी गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ... - हाथरस-सिकंदराराऊ मार्ग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक टाटा मैजिक गाड़ी सरक कर तालाब में गिर गई. गनीमत तो यह रही कि इस गाड़ी में कोई सवार नहीं था. यदि गाड़ी में कोई बैठा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

तालाब में गिरी मैजिक गाड़ी.
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 10:56 PM IST

हाथरसः सदर कोतवाली स्थित तालाब में एक मैजिक गिर गई. इसे कई घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. वहीं इसे निकालने में एक क्रेन की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि मैजिक को उसका चालक तालाब के किनारे खड़ी कर गया था. चालक के वहां से हटते ही मैजिक सरक कर तालाब में जा गिरी.

तालाब में गिरी मैजिक गाड़ी.

जंक्शन इलाके के गांव दरियापुर के राजेश ने कुछ दिन पहले ही टाटा मैजिक गाड़ी खरीदी है. इससे वह हाथरस-सिकंदराराऊ के बीच सवारी ले जाने और ले आने का काम करता है. मंगलवार की सुबह उसने गाड़ी में नंबर प्लेट लगाने के लिए तलाब चौराहे के नजदीक खड़ी की थी, लेकिन वह सरक कर तालाब में जा गिरी. गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

पढ़ें- हाथरसः बीमारी दूर करने के लिए ग्रामीण निकालेंगे मईया की खप्पर

हाथरसः सदर कोतवाली स्थित तालाब में एक मैजिक गिर गई. इसे कई घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. वहीं इसे निकालने में एक क्रेन की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि मैजिक को उसका चालक तालाब के किनारे खड़ी कर गया था. चालक के वहां से हटते ही मैजिक सरक कर तालाब में जा गिरी.

तालाब में गिरी मैजिक गाड़ी.

जंक्शन इलाके के गांव दरियापुर के राजेश ने कुछ दिन पहले ही टाटा मैजिक गाड़ी खरीदी है. इससे वह हाथरस-सिकंदराराऊ के बीच सवारी ले जाने और ले आने का काम करता है. मंगलवार की सुबह उसने गाड़ी में नंबर प्लेट लगाने के लिए तलाब चौराहे के नजदीक खड़ी की थी, लेकिन वह सरक कर तालाब में जा गिरी. गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

पढ़ें- हाथरसः बीमारी दूर करने के लिए ग्रामीण निकालेंगे मईया की खप्पर

Intro:up_hat_01_magic_fell_in_the_pond_vis_bit_up10028
एंकर- हाथरस सदर कोतवाली स्थित तालाब में एक मैजिक गिर गई जिसे कई घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। उसे निकालने में एक क्रेन की मदद ली गई ।मैजिक को उसका चालक तालाब के बाहर खड़ी छोड़ कर गया था उसके वहां से हटते ही मैजिक सरक कर तालाब में जा गिरी।तालाब में गाड़ी के गिरने की जानकारी पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।


Body:वीओ1- हाथरस जंक्शन इलाके के गांव दरियापुर के राजेश ने अभी कुछ दिन पहले टाटा मैजिक एक्सप्रेस गाड़ी निकाली थी। जिससे वह हाथरस -सिकंदराराऊ के बीच सवारी ढोया करता था। मंगलवार की सुबह उसने अपना नंबर लगाने के लिए गाड़ी तलाब चौराहे के नजदीक खड़ी की थी । लेकिन वह सरक कर तालाब में जा गिरी।कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे तालाब से निकाला जा सका।गाड़ी मालिक राजेश ने बताया कि उसको गाड़ी को निकाले हुए अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। यह गाड़ी उसने अपने भाई के नाम पर निकाली है।उसने बताया कि तालाब के किनारे खड़ी कर कर वहां से हटा ही था कि गाड़ी तलाब में जा गिरी ।एक शख्स क्रेन के सहारे तालाब में उतरा और उसने गाड़ी को चेन से बांधकर निकलवाया। गाड़ी के निकलते ही लोगों ने ताली बजाकर कासिम नाम के इस शख्स का स्वागत किया। इस शख्स ने बताया कि उसने हमदर्दी के तौर पर गाड़ी निकलवाई है। पैसा देना न देना गाड़ी वाले की मर्जी के ऊपर है।
बाईट1- कासिम- क्रेन की मदद से गाड़ी को निकलवाने वाला शख्स
बाईट2- राजेश- गाड़ी मालिक



Conclusion:वीओ2- गनीमत तो यह रही कि इस गाड़ी में कोई सवार नहीं था। यदि गाड़ी में कोई बैठा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.