हाथरस: जिले के कस्बा सासनी में ज्वेलर्स की दुकान से चोर करीब 40 किलो चांदी, 400 ग्राम सोने के आभूषण और 80 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. एसपी का कहना है कि मामले में शीघ्र खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
छत काट कर दुकान में घुसे चोर
- कस्बा सासनी में सेंट्रल बैंक के नजदीक राजीव कुमार वार्ष्णेय की सर्राफा की दुकान है.
- बीती रात चोर महक ज्वेलर्स नामक दुकान की छत काटकर दुकान में प्रवेश कर गए.
- चोरों ने दुकान में रखी करीब 40 किलो चांदी और 400 ग्राम के सोने के आभूषण समेत 80 हजार रुपये की नकदी पार कर दी.
- सुबह जब राजीव कुमार दुकान पर पहुंचे तो उन्हें दुकान से चोरी होने की जानकारी मिली.
- राजीव कुमार ने दुकान में चोरी के मामले की सूचना पुलिस को दी.
- स्थानीय पुलिस के अलावा सीओ रामशब्द यादव, डॉग स्क्वायड ,फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
- प्राथमिक छानबीन में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: पुलिस चौकी के सामने बनी ज्वेलर्स की दुकान में 20 लाख की चोरी
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी