हाथरस: जिले के श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में लगने वाली विश्व प्रसिद्ध 108वें लक्खी मेले के मेला पंडाल में एक शाम अटल जी के नाम कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देश के अलग-अलग कोनों से प्रसिद्ध कवि अपना काव्य पाठ करने के लिए उपस्थित हुए. मुख्य रूप से जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास, कविता तिवारी, मनवीर मधुर और चेतन चर्चित समेत कई कवियों ने काव्य पाठ कर लोगों का मन मोह लिया.
डॉ. कुमार विश्वास ने किया जनता का आभार व्यक्त
डॉ. कुमार विश्वास ने अपना काव्य पाठ जब शुरू किया तो लोगों की भीड़ और बढ़ गई लोगों ने 5 घंटे तक देश के जाने-माने कवि विश्वास को सुना. विश्वास ने जमकर हाथरस के लोगों को अपने काव्य पाठ से गुदगुदाया. काव्य पाठ के दौरान विश्वास ने जमकर बीजेपी की टांग भी खींची और हाथरस की जनता का आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें:- हिन्दी दिवस: मिलिए इनसे, जिनके हाथों से गद्य और पद्य समान धारा से बहा