हाथरस: दोस्त ने ही साथियों के साथ मिलकर फिरौती के लिए युवक का अपहरण किया था. थाना हाथरस गेट पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपह्रत को शनिवार की सुबह सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बाइक, अवैध असलहा और कारतूस के साथ फिरौती के लिए मांग गए रुपयों को बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार थाना हाथरस गेट के गांव नगला खान निवासी बनी सिंह ने 26 मई को पुलिस से शिकायत कर बताया कि उनका करीब 17 साल 6 माह का बेटा देवेश कुमार बाजार जाने की कहकर घर से निकला था. जो घर वापस लौटकर नहीं आया है. तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई. एसपी देवेश कुमार पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना हाथरस गेट पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस सेल के नेतृत्व में एक टीम का खुलासे के लिए गठन किया था.
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आने-जाने वाले रास्ते और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आशीष निवासी सिकन्दरपुर के साथ बाइक से बैठाकर देवेश कुमार का अपहरण किया गया है. पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि पैसों की जरूरत के लिये उसने अपने दोस्त अभिषेक उर्फ अभी, दीपक , योगेश उर्फ विशम्भर के साथ मिलकर देवेश कुमार का अपहरण किया. इसके साथ ही फिरौती से पैसा वसूलने की योजना बनाई.
एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने 25 मई को देवेश कुमार को फोन कर अपनी गर्लफ्रेन्ड से मिलवाने के लिए बुलाया था. इसके बाद 26 मई की सुबह आरोपी 10 बजे उसे लेकर हाथरस बाजार पहुंचे. यहां योजना के अनुसार बाइक पर दीपक को भी बैठा लिया गया. इसके बाद आरोपियों ने सिकन्द्राराऊ के पास से एटा रोड से देवेश के पिता को फोन कर उसके अपहरण की बात बताई. साथ ही 40 लाख रुपये की मांग की. पहले 30 फिर 20 लाख रुपये की आखिरी मांग की. साथ ही आरोपियों ने एक जनसेवा केंद्र के नंबर तुरंत 20 हजार रुपये भेजने को कहा.
एएसपी ने बताया कि आरोपी आशीष ने देवेश अपने 3 अन्य दोस्तों के हवाले कर बाइक से अपने गांव आ गया. इसके साथ ही देवेश के घरवालों के साथ उसे ढुंढवाने का नाटक किया. आशीष ने पुलिस को बताया कि योजना के अनुसार न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रात में अभिषेक, दीपक, योगेश तीनों देवेश को लेकर वहां रुकना था. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने देवेश को तीनों आरोपियों के साथ बरामद कर लिया. पुलिस आरोपी आशीष, अभिषेक उर्फ अभी, दीपक और योगेश को 18 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- फतेहपुर में हैवान बना बेटा, जमीन बेचने पर पिता को दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काट डाला