हाथरसः जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. मंत्री ने जिले में बने नए सिंचाई खंड कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि हम सभी तालाब जिंदा कर सकेंगे, तो प्रदेश में 200 सालों तक पानी की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हाथरस, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, आगरा जिन जनपदों में खारे पानी की समस्या है, वहां 2024 तक हर घर में टोटी लगे, जिसमें वहां शुद्ध जल पहुंचे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा, 'इस समय कहीं बाढ़ की स्थित बनी हुई है, तो कहीं बारिश न होने से सूखा पड़ा हुआ है. गंगा नदी कई जनपदों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. घाघरा, सरयू , गंडक और राप्ती नदी भी खतरे के निशान से कई जगह ऊपर हैं. यमुना नदी कुछ शांत है. हर जगह हमारे कर्मचारी सड़क पर हैं और इसकी देखरेख कर रहे हैं कि कहीं किसी जगह का बांध, तट बंध टूटने से किसी प्रकार का किसी को नुकसान न हो. वहीं. बारिश न होने से सभी जगहों तक पानी पहुंचे, किसानों को परेशानी न हो. इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी लगे हुए हैं.
उन्होंने बताया, 'हाथरस, एटा, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद में खारे पानी की समस्या है. अभी मथुरा, फिरोजाबाद में हमारे टेंडर हुए हैं. मथुरा, फिरोजाबाद ,आगरा गंगा से सीधे पानी देना है. इनके अलावा और भी जहां खारा पानी है. वहां भी खारे पानी से हटकर कैसे बोरिंग से साफ पानी निकले, जिससे हम लोगों को सप्लाई कर सकें. इस पर काम करना है. हमारा सपना है कि 2024 तक सभी घरों में टोटी के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचे.
लोकल नदियों को लेकर मंत्री ने कहा, 'इसके लिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी आगे आना पड़ेगा. हम लोग नदिया जिंदा कर रहे हैं. तालाब जिंदा कर रहे हैं. यदि हम उत्तर प्रदेश में सभी तालाब जिंदा कर सके, तो 200 वर्ष तक प्रदेश में पानी की कमी नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः तो भारत सीरीज के नंबर नहीं देना चाह रहा परिवहन विभाग, यूपी में हुए नाम मात्र के रजिस्ट्रेशन