हाथरस: हाथरस जिले के गांव किंदोली के एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस समारोह जोर-शोर से मनाया गया. साथ ही गांव में हिंदू-मुस्लिम एकता कायम करने के लिए 'पयाम-ए-इंसानियत' एक पैगाम अमन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- जिले के गांव किंदोली के एक मदरसे में आजादी का जलसा जोर-शोर से मनाया गया.
- इस जलसे में छोटे-बड़े स्कूली बच्चों के अलावा बड़ों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक सुर में राष्ट्रगान गाया.
- जलसे में बच्चों ने देश भक्ति गीत 'ये हिंदुस्तान-हिंदुस्तान हमारा है' गीत गया.
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे गांव से होकर प्रभातफेरी भी निकाली गई.
मदरसे के मौलाना अब्दुल खालिद ने बताया कि 15 अगस्त को देश की आजादी का जश्न मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने का मकसद यही है कि हिन्दू- मुस्लिम एकता कायम हो. देश में अमन, चैन, सुकून पैदा हो सके. गांव में इस प्रोग्राम को कराए जाने का मकसद यही है कि किसी भी तरीके से हिंदुस्तान शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया'.