ETV Bharat / state

हाथरस: बांस गोदाम में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - फायर विभाग

शनिवार शाम हाथरस में बांस के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की सूचना फौरन फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बांस गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 8:03 AM IST

हाथरस: आगरा रोड पर डीआरबी कॉलेज तिराहे के पास मुकेश बंसल उर्फ पम्मी बंसल का बांस का बड़ा गोदाम है. शुक्रवार की शाम बांस के गोदाम में आग लग गई. गोदाम के अंदर बसों को साफ और सीधा करने का काम भट्टी पर तपा कर किया जाता है. भट्टी से निकली चिंगारी की वजह से ही गोदाम में आग लग गई. बसों में आग लगने सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

इस गोदाम के अंदर के हिस्से में बांसों को तपा कर साफ और सीधा करने का काम होता है. रात में पड़ोस के लोगों को गोदाम से चटचट की आवाज के साथ धुआं उठता दिखा तो लोगों ने इसकी जानकारी मालिक मुकेश बंसल को दी. इसके बाद मालिक ने फायर सर्विस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर काबू पाने की वजह से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

बांस गोदाम में लगी आग
फायर ऑफिसर ने बताया कि यह पम्मी बंसल का बांस का गोदाम है जहां भट्टी से निकली चिंगारी की वजह से आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर तीन गाड़ियां दमकल की लाई गई थी लेकिन एक ही गाड़ी से आग पर काबू पाया गया.

हाथरस: आगरा रोड पर डीआरबी कॉलेज तिराहे के पास मुकेश बंसल उर्फ पम्मी बंसल का बांस का बड़ा गोदाम है. शुक्रवार की शाम बांस के गोदाम में आग लग गई. गोदाम के अंदर बसों को साफ और सीधा करने का काम भट्टी पर तपा कर किया जाता है. भट्टी से निकली चिंगारी की वजह से ही गोदाम में आग लग गई. बसों में आग लगने सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

इस गोदाम के अंदर के हिस्से में बांसों को तपा कर साफ और सीधा करने का काम होता है. रात में पड़ोस के लोगों को गोदाम से चटचट की आवाज के साथ धुआं उठता दिखा तो लोगों ने इसकी जानकारी मालिक मुकेश बंसल को दी. इसके बाद मालिक ने फायर सर्विस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर काबू पाने की वजह से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

बांस गोदाम में लगी आग
फायर ऑफिसर ने बताया कि यह पम्मी बंसल का बांस का गोदाम है जहां भट्टी से निकली चिंगारी की वजह से आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर तीन गाड़ियां दमकल की लाई गई थी लेकिन एक ही गाड़ी से आग पर काबू पाया गया.
Intro:Up_Hathras_6March2019_Bans Godam Me Lagi Aag Damjal Ne Paya Kabu
एंकर- आगरा रोड पर डीआरबी तिराहे के पास बांस के गोदाम में आग लग गई ।गोदाम के अंदर बसों को साफ़ और सीधा करने का काम भट्टी पर तपा कर किया जाता है ।माना जा रहा है कि भट्टी से निकली चिंगारी की वजह से ही गोदाम में आग लगी है। बसों में आग लगने सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।


Body:वीओ1- आगरा रोड पर डीआरबी कॉलेज तिराहे के पास मुकेश बंसल उर्फ पम्मी बंसल का बांस का बड़ा गोदाम है। इस गोदाम के अंदर के हिस्से में बांसों को तपा कर साफ और सीधा करने का काम होता है ।शुक्रवार की शाम मालिक और नोकर सभी गोदाम का ताला लगाकर घरों को चले गए। रात पड़ोस के लोगों को गोदाम से चटचट की आवाज के साथ धुआं उठता दिखा तो लोगों ने इसकी जानकारी मालिक मुकेश बंसल को और मालिक ने फायर सर्विस को दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया। माना जा रहा है कि समय रहते आग पर काबू पाने की वजह से किसी तरह का बड़ा नुकसान नही हुआ है।मालिक कुछ भी बताने से बच रहे हैं।


Conclusion:वीओ2- फायर ऑफिसर ने बताया कि यह पम्मी बंसल का बांस का गोदाम है ।जहां बसों को भट्टी से सीधा करने का काम होता है। इसी भट्टी से निकली चिंगारी से बसों में आग लग गई जिस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर तीन गाड़ियां दमकल की लाई गई थी ।लेकिन एक ही गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया।
बाइट-अरविंद कुमार-फायर ऑफिसर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.