हाथरस: जिले में हसायन कोतवाली अंतर्गत कटाई गांव के पास एक पेड़ के नीचे खड़े युवक को क्रेन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई ने क्रेन चालक को पकड़ लिया, तो ग्रामीणों ने उसे मारपीट कर छुड़ा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.
गांव मथुरापुर के रहने वाले दो भाई कृपाल सिंह और धारा सिंह अपनी गांव से बाइक पर सवार होकर कस्बा पुरदिलनगर के लिए निकले थे. दोनों भाई गांव कटाई के पास एक पेड़ के नीचे छाया में खड़े हो गए थे. तभी तेज रफ्तार क्रेन ने कृपाल सिंह को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक वहां से क्रेन को तेजी से लेकर भाग निकला और आगे जाकर रुक गया.
गांव वालों ने क्रेन चालक को भगा दिया
कृपाल सिंह के भाई धारा सिंह ने उसे पकड़ लिया, लेकिन आसपास के इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने उसे वहां से भगा दिया. धारा सिंह ने बताया कि वह अपने बड़े भाई कृपाल सिंह के साथ पेड़ की छाया में खड़ा हुआ था. तभी तेज रफ्तार क्रेन ने उसके भाई को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. धारा सिंह ने बताया कि उसने क्रेन चालक को पकड़ लिया था. तभी पास के गांव के कुछ लोग उससे मारपीट करने लगे और वहां से क्रेन चालक को भगा दिया.