हाथरस: पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटीन सेंटर से भागी एक महिला को दोबारा पकड़ लिया. यह महिला सदर कोतवाली इलाके में मथुरा रोड पर जबरदस्ती लोगों के घरों में घुसने की कोशिश कर रही थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया. जहां से उसे दोबारा क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि, शाम को एक महिला मथुरा रोड पर लोगों के घरों में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रही थी. महिला की इस हरकत को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की हरकत को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत मौके पर बुला लिया.
महिला अपने बारे में कुछ भी सही तरह से नहीं बता रही थी. महिला ने बताया कि उसे घर से निकाल दिया गया है और उसने सुबह से कुछ खाया पीया भी नहीं है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौजूद एक डॉक्टर ने महिला को पहचान लिया. डॉक्टर ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने इस महिला को बस स्टैंड के क्वारंटीन सेंटर पर देखा था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला की थर्मल स्क्रीनिंग की. जिसमें महिला नॉर्मल पायी गयी. इसके बाद महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से मेंटल चेकअप के बाद उसे दोबारा जिला अस्पताल के क्वारंंटीन सेंटर में भेज दिया गया.