हाथरस: जनपद में पुलिस ने गरीब और बीमार लोगों के लिए डॉक्टरों को घर-घर ले जाकर, उन्हें नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई. साथ ही उनका इलाज किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने घर-घर दवाई पहुंचाओ अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया है.
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव गढ़ी तमन्ना में लॉकडाउन के चलते पुलिस अधीक्षक ने थाना हाथरस की पुलिस के साथ चिकित्सकों को बुलाकर गरीब असहाय लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर, लोगों को नि:शुल्क दवा वितरित कराई. दरअसल लगातार 112 नंबर पर सूचना देकर कई लोग खुद को बीमार बता रहे थे. मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक गौरव बंसबाल को हुई. उन्होंने थाना हाथरस गेट के पुलिसकर्मियों और कुछ चिकित्सकों को बुलाकर उन गरीब और असहाय लोगों को दवा दिलवायी, जो दवा लेने में असमर्थ थे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को चिन्हित कर, उन्हें राशन भी उपलब्ध कराया.
पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने बताया कि थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कुछ डॉक्टरों से यह निवेदन किया गया था कि वे गरीब और बीमार व्यक्ति को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराएं और उनकी जांच भी करें. लॉकडाउन के चलते 112 नंबर पर हमको यह सूचना मिलती है कि लोगों को दवाएं नहीं मिल रही हैं. इसीलिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है, जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों का मुफ्त इलाज किया गया.