हाथरसः जिले की सासनी कोतवाली इलाके के किसान हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की. मृतक किसान की बेटी ने जिला प्रशासन और सरकार से सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, नौकरी और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. परिवार के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
पीड़ित परिवार को दिया जाए मुआवजा
मीडिया से बात करते हुए मित्रेश चतुर्वेदी ने कहा कि 1मार्च को किसान की हत्या हो गई थी. वह परिवार में अकेले कमाने वाले थे. परिवार में दो बेटी और पत्नी ही हैं. एसे में सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस परिवार का भी ध्यान रखे. उन्हें कहा कि सिर्फ कह देने से कि हम अपराधियों पर एनएसए लगाएंगे, परिवार का भला नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि बिटिया की शादी और उसकी पढ़ाई के साथ परिवार का पालन पोषण करने और कानूनी लड़ाई के लिए सरकार उचित मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस एवं मृतक की बेटी को नौकरी तथा मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे.
मुख्य आरोपी के न पकड़े जाने से परिवार सहमा
मृतक की बेटी ने बताया कि उसने जिलाधिकारी से सुरक्षा, न्याय, नौकरी, मुआवजा और शस्त्र लाइसेंस की मांग की है. बिटिया ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के अभी तक नहीं पकड़े जाने से उसके परिवार को बहुत डर लगता है.
यह था पूरा मामला
बता दें कि एक मार्च को सासनी कोतवाली के एक गांव में किसान आलू की खुदाई करा रहे थे. तभी खेत पर पहुंचे 6-7 लोगों ने किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. मृतक की बेटी ने बताया था कि पहले उसके साथ छेड़खानी हुई थी, जिसके बाद उसके पिता ने केस कर दिया था. इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके पिता को गोली मार दी. किसान की हत्या के संबंध में दी गई तहरीर में गौरव शर्मा, ललित शर्मा, रोहताश और निखिल शर्मा को नामजद किया गया था. जिनमें से मुख्य आरोपी गौरव शर्मा को छोड़कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गौरव शर्मा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.