ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचने के लिए सफाई का रखें विशेष ध्यान - नाखूनों को रखे छोटा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कोरोना वायरस और अन्य बैक्टीरिया से बचाव के लिए सीएमओ डॉ. राजेश राठौर ने बेहद जरूरी बातें बताई हैं. उन्होंने कहा कि नाखूनों की सफाई बेहद आवश्यक है और किसी भी बैक्टीरिया से बचने के लिए नाखूनों को छोटा ही रखें.

सीएमओ डॉ. राजेश राठौर
किसी भी बैक्टीरिया में बचने के लिए नाखूनों को छोटा रखे.
author img

By

Published : May 11, 2020, 12:58 PM IST

हाथरस: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सजगता ही सबसे बड़ा हथियार है, तभी हम खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सकेंगे. जिले के सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने कहा कि नाखूनों की सफाई बेहद आवश्यक है, न केवल कोरोना और बल्की अन्य बीमारियों से बचाव के लिए भी ये बेहद जरूरी है.

बैक्टीरिया से बचने के लिए रखें नाखूनों को छोटा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां इस मुश्किल दौर में हर किसी को सुरक्षित बनाने को लेकर तरह-तरह की अपील की जा रही है. वहीं इस बारे में भी जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है तो नाखूनों को छोटा रखें. हमारे नाखूनों के बीच गंदगी बड़े आसानी से जमा हो जाती है. इसमें वायरस या बैक्टीरिया भी हो सकते हैं, इसलिए नाखून को छोटा रखें और हाथ अच्छी तरह से धोएं. बहुत से लोगों की आदत नाखूनों को चबाने की होती है, जोकि बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकती है. उससे तौबा करने में ही भलाई है.

बरतें जरूरी सावधानी

  • साबुन-पानी से बार-बार अच्छी तरह से हाथ धुलें
  • बाहर निकलें तो मास्क, गमछा या रूमाल से मुंह ढकें
  • सार्वजानिक स्थलों पर दो गज दूर से ही लोगों से मिलें
  • नाक, मुंह और आंख को अनावश्यक रूप से छूने से बचें

हाथरस: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सजगता ही सबसे बड़ा हथियार है, तभी हम खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सकेंगे. जिले के सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने कहा कि नाखूनों की सफाई बेहद आवश्यक है, न केवल कोरोना और बल्की अन्य बीमारियों से बचाव के लिए भी ये बेहद जरूरी है.

बैक्टीरिया से बचने के लिए रखें नाखूनों को छोटा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां इस मुश्किल दौर में हर किसी को सुरक्षित बनाने को लेकर तरह-तरह की अपील की जा रही है. वहीं इस बारे में भी जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है तो नाखूनों को छोटा रखें. हमारे नाखूनों के बीच गंदगी बड़े आसानी से जमा हो जाती है. इसमें वायरस या बैक्टीरिया भी हो सकते हैं, इसलिए नाखून को छोटा रखें और हाथ अच्छी तरह से धोएं. बहुत से लोगों की आदत नाखूनों को चबाने की होती है, जोकि बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकती है. उससे तौबा करने में ही भलाई है.

बरतें जरूरी सावधानी

  • साबुन-पानी से बार-बार अच्छी तरह से हाथ धुलें
  • बाहर निकलें तो मास्क, गमछा या रूमाल से मुंह ढकें
  • सार्वजानिक स्थलों पर दो गज दूर से ही लोगों से मिलें
  • नाक, मुंह और आंख को अनावश्यक रूप से छूने से बचें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.