ETV Bharat / state

पत्नी ने कराया था पति पर हमला, चार गिरफ्तार - गांव बरसौली

हाथरस जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस खुलासे के अनुसार पीड़ित की पत्नी ने ही रास्ते से हटाने के लिए अपने पति पर हमला करवाया था.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:22 PM IST

हाथरसः हसायन कोतवाली इलाके के गांव बरसौली में 18 जनवरी को एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस ने इस हमले का खुलासा कर लिया है. घायल युवक की पत्नी ने दूसरे शख्स से अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की प्लानिंग की थी.

पत्नी ने कराया था पति पर हमला
18 जनवरी को गांव बरसौली के भट्टे के नजदीक सोनू उर्फ सौरभ नाम के युवक को हमलावरों ने गोली मारी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को हसायन के सरकारी चिकित्सालय में प्रथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था. इस संबंध में धारा 307/34 में मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. तफ्तीश में पुलिस के सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. दरअसल, पीड़ित सोनू की पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध है. इसलिए वह अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी.

घायल सोनू की पत्नी सहित चार गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को पीड़ित सोनू की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया. गिरफ्तार लोगों में सोनू की पत्नी सरिता, मोनू यादव, रविंद्र निवासीगण मोहल्ला अहिरान कस्बा हसायन, जितेंद्र निवासी मोहन का नगला थाना छर्रा जिला अलीगढ़ शामिल हैं. इनके कब्जे से घटना में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी, दो तमंचे, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.

घटना का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है, जिसमें एक पीड़ित की पत्नी है. पीड़ित सोनू की पत्नी का मोनू यादव नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी सोनू को हो गई थी. इसी वजह से सोनू की पत्नी ने मोनू पर अपने पति को रास्ते से हटाने का दबाव बनाया था.
-प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

हाथरसः हसायन कोतवाली इलाके के गांव बरसौली में 18 जनवरी को एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस ने इस हमले का खुलासा कर लिया है. घायल युवक की पत्नी ने दूसरे शख्स से अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या की प्लानिंग की थी.

पत्नी ने कराया था पति पर हमला
18 जनवरी को गांव बरसौली के भट्टे के नजदीक सोनू उर्फ सौरभ नाम के युवक को हमलावरों ने गोली मारी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को हसायन के सरकारी चिकित्सालय में प्रथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था. इस संबंध में धारा 307/34 में मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. तफ्तीश में पुलिस के सामने चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. दरअसल, पीड़ित सोनू की पत्नी का दूसरे के साथ अवैध संबंध है. इसलिए वह अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी.

घायल सोनू की पत्नी सहित चार गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को पीड़ित सोनू की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया. गिरफ्तार लोगों में सोनू की पत्नी सरिता, मोनू यादव, रविंद्र निवासीगण मोहल्ला अहिरान कस्बा हसायन, जितेंद्र निवासी मोहन का नगला थाना छर्रा जिला अलीगढ़ शामिल हैं. इनके कब्जे से घटना में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी, दो तमंचे, कारतूस और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.

घटना का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है, जिसमें एक पीड़ित की पत्नी है. पीड़ित सोनू की पत्नी का मोनू यादव नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी सोनू को हो गई थी. इसी वजह से सोनू की पत्नी ने मोनू पर अपने पति को रास्ते से हटाने का दबाव बनाया था.
-प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.