हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने का अभियान एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. रविवार यानी एक नवंबर से अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत ऐसे गांवों में शिविर लगेगा, जहां एक भी कार्ड न बना हो. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे गांवों की सूची तैयार कर ली गई है. जिले में करीब 73 हजार गोल्डन कार्ड बन चुके हैं और लगभग चार हजार लोगों ने इसका लाभ भी लिया है.
20 गांव में नहीं बने गोल्डन कार्ड
आयुष्मान योजना के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रभात सिंह का कहना है कि सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने हैं, जिससे सभी को लाभ मिल सके. जिले में लगभग 20 गांव ऐसे हैं जहां एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अमित मोहन प्रसाद ने सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं.
हर कार्ड पर आशा कार्यकर्ता को मिलेंगे दस रुपये
डॉ. प्रभात ने बताया कि अभियान एक नवम्बर से चलाया जाएगा. अभियान के दौरान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करने पर 10 रुपये प्रति कार्ड आशा कार्यकर्ता को भी दिए जाएंगे. उन्होंने बताया संबंधित गांवों की आशा कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें और उनके गोल्डन कार्ड बन सकें.
कुल लाभार्थियों के सापेक्ष बने हुए गोल्डन कार्ड की संख्या में जिले का नौवां स्थान है. वहीं ऐसे परिवारों की संख्या जिनके कम से कम एक सदस्य के पास गोल्डन कार्ड है, उसमें जिले का प्रदेश में छठवां स्थान है. मरीजों को इलाज दिलाने की रैंकिंग में भी प्रदेश में 13वां स्थान है.