हाथरस: जिले में साल 2020 में सीबीएसई टॉपर और यूपी बोर्ड टॉपर का बांग्ला इंटर कॉलेज में सम्मान हुआ. सीबीएसई नोएडा रीजन में टॉपर रहे छात्र व यूपी बोर्ड की प्रदेश स्तरीय टॉप टेन सूची में सातवें स्थान पर रही. छात्रा को टैबलेट और एक लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दोनों टॉपर की इच्छा सिविल सर्विसेज में जाने की है.
इस सम्मान समारोह में 19 अन्य मेधावियों को भी एक-एक टैब और 21 हजार रुपये से सम्मानित किया गया. पुरस्कार की धनराशि इन मेधावियों के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी.
जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल (District School Inspector Ritu Goel) ने बताया कि 2019-20 में मेधावी छात्रों को टैबलेट व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया है, जिसमें सीबीएसई में टॉपर रहे गौरव गौड़ और यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 की सूची में सातवें स्थान पर रही छात्रा काजल को टैबलेट और एक लाख रुपये की धनराशि सौंपी गयी.
इसे भी पढ़ेंः UP Board result: हाईस्कूल में 7वां स्थान प्राप्त करने वाली इटावा की दीपिका बनना चाहती हैं टीचर
मेधावी छात्र गौरव गौड़ ने बताया कि उसने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 99.8 अंक प्राप्त कर नोएडा रीजन में पहले स्थान पर रहा था. वहीं, इंडिया में वह दूसरे स्थान पर रहा. सोमवार को यह पुरस्कार पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उसने बताया कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन की लिस्ट में सातवें स्थान पर रही छात्रा काजल ने बताया कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप