हाथरस : यूपी के हाथरस जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव कपूरा में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मरने वालों में से दो के परिवार के लोग उन्हें अस्पताल भी लेकर गए थे. इन लोगों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. गांव के लोग शराब के सेवन के बाद इन लोगों की मौत होने की बात बता रहे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन के लोग सांस उखड़ने को इनकी मौत की वजह बता रहे हैं.
गांव कपूरा में एक के बाद एक चार लोगों की मौत हुई है. इन सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. गांव के लोग कह रहे हैं कि इनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था गुपचुप तरीके से पूर्व प्रधान जो गांव का चौकीदार भी है, ने की है. गांव के लोग इन चारों मौतों का कारण जहरीली शराब बता रहे हैं.
उधर, इस मामले में पुलिस व प्रशासन ने काफी देर बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न माध्यमों से इसकी जानकारी मिली है. प्रथम दृष्ट्या अचानक सांस उखड़ने की समस्या के चलते मौत होने की बात बतायी गयी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच हेतु गांव कपूरा भेजी गई है जो बड़े स्तर पर लोगों की कोविड-19 के सैंपल लेने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें : ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन की मौैत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना
जहरीला दारू पीने से हुई है मौत
गांव के वर्तमान प्रधान रूप सिंह ने बताया कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. उन्होंने बताया कि रूप किशोर, मुन्नी लाल बनी सिंह, उदयवीर ने शराब पी थी. उसने यह भी बताया कि शराब से मौत होने की वजह से इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई.
अंतिम संस्कार से टोकन चाहा लेकिन परिवार के लोग नहीं माने
मृतक बनी सिंह के साले सौदान सिंह ने बताया कि शराब में जहर होने की वजह से इनकी मौत हुई है. बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि रूपकिशोर, बनी सिंह और मुन्नी लाल ने एक साथ शराब पी है. बताया कि उसने पुलिस को यहां आने पर इन मौतों की सूचना दी. बताया कि तीन लाशों का पहले ही अंतिम संस्कार किया जा चुका था. यह एक जो बची थी, उसे उन्होंने रोकना चाहा लेकिन उनके परिवार के लोग नहीं माने.
मामले की जांच की जा रही है : एसपी
उधर, एसपी विनती जायसवाल ने बताया कि बुधवार को विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई कि थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम कपूरा में चार लोगों की कल तबियत खराब होने से की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उनका अंतिम संस्कार उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया है. बताया कि इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय पुलिस को अथवा डायल 112 पर कोई सूचना नहीं दी. विभिन्न माध्यमों से मिली सूचना पर थाना चंदपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व ग्रामवासियों से जानकारी की.
प्रथमदृष्टया सांस उखड़ने से इन सबकी मौत की बात सामने आयी है. इस संबंध में प्रकरण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को ग्राम कपूरा भेजा गया है. इनके द्वारा कोविड सैंपलिंग का काम किया जा रहा है. सैनिटाइजेशन के लिए भी टीम भेज दी गयी है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांव पहुंचकर मृतकों को चिन्हित करते हुए उनके परिजनों से संपर्क कर जांच की जा रही है.