हाथरसः जिले में सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर के पूर्व प्रधान की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
दो घंटे लगाया जाम
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकंदराराऊ रोड पर जाम लगा दिया. लोगों ने करीब दो घंटे तक शव को मौके से नहीं हटने दिया. बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
सिकंदराराऊ से घर वापस लौट रहे थे
गांव कमालपुर के पूर्व प्रधान रामखिलाड़ी किसी काम से कस्बा सिकंदराराऊ आए हुए थे. सोमवार की शाम जब वह बाइक पर सिकंदराराऊ से अपने गांव वापस लौट रहे थे. तभी हाथरस रोड पर पीछे से आए हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने पर वह गिर गए. उनके गिरने पर हमलावरों ने उनकी कनपटी और पेट में भी गोली मारी और मौके से फरार हो गए.
सड़क पर लग गई भीड़
इस वारदात की जानकारी जब लोगों को हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने हाथरस-बरेली रोड पर जाम लगा दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. मौके पर सिकंदराराऊ कोतवाली के प्रभारी प्रवेश सिंह राणा, सीओ सुरेंद्र सिंह दलबल सहित पहुंचे. इन अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए. करीब दो घंटे बाद शव को मौके से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.
इसे भी पढ़ेंः कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल
मृतक पर भी दर्ज हैं मुकदमे
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अभी इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं हो पाई है. अभी तक इस मामले में मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि मृतक पर सिकंदराराऊ थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. परिवार से तहरीर मिलने और पुलिस की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि पूर्व प्रधान हत्या की वजह क्या थी?
ये बोले सीओ
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान की हत्या के संबंध में सीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नगला विजन बम्बा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राम खिलाड़ी पुत्र अजब सिंह यादव को गोली मार दी गई. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.