ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, दो घायल - सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. वहीं मां और एक अन्य बेटा घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in hathras
हाथरस में सड़क दुर्घटना.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 11:01 PM IST

हाथरस : जिले के चंदपा कोतवाली इलाके में आगरा रोड पर रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां और अन्य बेटा घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायलों का उपचार जारी है.

सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र की मौत.

क्या है पूरा मामला
अलीगढ़ के भुजपुरा के रहने वाले 40 साल के मुनीम अपनी पत्नी शबाना और दो बेटे 8 साल के अरमान और 5 साल के सैफ के साथ बाइक पर सवार होकर सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव शीशता अपनी ससुराल जा रहे थे. जब इनकी बाइक आगरा रोड पर चंदपा कोतवाली के पास पहुंची तो सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिस पर चारों लोग बाइक से छिटक गए. हादसे में मुनीम और उसके 5 साल के बेटे सैफ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी शबाना और बेटा अरमान घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल तक लाने और वहां भी उनकी देखभाल करने में बीएससी की छात्रा चंचल सिसोदिया की अहम भूमिका रही.

'मदद को कोई नहीं था तैयार'

चंचल ने बताया कि रोडवेज बस और बाइक की टक्कर हुई थी. बाइक रोडवेज के नीचे आ गई थी. उसने बताया कि इनको देखने वाला कोई मदद को तैयार नहीं था.

अलीगढ़ से सादाबाद जा रहा था परिवार
घायल शबाना ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ अपने मायके शीशता जा रही थी. वे लोग अलीगढ़ से चले थे.

दो लोग मृत अवस्था में लाए गए थे अस्पताल
अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर महावीर ने बताया कि दुर्घटना में घायल 4 लोग आए थे. इनमें से दो ब्राड डेड लाए गए थे जबकि 2 लोगों का इलाज चल रहा है. वे ठीक हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.