हाथरस: जिले के हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला नंदू में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे किसान पर एक सांड ने हमला कर दिया. सांड के इस हमले में किसान की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला नंदू निवासी किसान नंदकिशोर (55 साल) ने अपने खेत में गेंहू की फसल लगाई है. बुधवार रात वह अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गया हुआ था. इस दौरान वहां आवारा पशुओं का झुंड आ गया. पशुओं के इस झुंड में शामिल एक सांड ने किसान नंदकिशोर पर हमला बोल दिया. सांड ने किसान को तब तक पटका जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. किसान की चीख सुनकर आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक किसान की मौत हो चुकी थी. हालांकि परिवार के लोगों उसके अस्पताल भी लेकर गए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
नंदकिशोर रात में खेत की रखवाली करने गया हुआ था. वहां आवारा जानवर घूम रहे थे. वहां एक सांड ने उसे पटक-पटक कर मार डाला.
राम किशोर, मृतक किसान का भाई.