ETV Bharat / state

हाथरस: खेत में पानी लगाते समय मजदूर की करंट से मौत

कोतवाली इलाके के गिजरोली गांव में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मजदूर अपने भाई के साथ खेत में पानी लगा रहा था. पड़ोस के खेत में फसल को पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी कर उनमें करंट लगाया गया था. इसी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई.

घटना की जीनकारी देते मृतक के पिता व भाई.
author img

By

Published : May 26, 2019, 6:02 AM IST

हाथरस: खेत में पानी लगा रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. पड़ोस के खेत में फसल को पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी की गई थी, जिसमें करंट आ रहा था. इसी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई, मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग घंटों शव को घर पर रखे रहे जिसे शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

घटना की जीनकारी देते मृतक के पिता व भाई.

पशुओं से फसल बचाने के लिए छोड़ा था करंट

  • कोतवाली इलाके के गिजरोली गांव में सोनपाल (22) पुत्र राम खिलाड़ी अपने श्रीचंद्र के साथ मजदूरी पर खेत में पानी लगाने गया था.
  • दोनों भाई रात में खेत में पानी लगाते रहे, सुबह जब पानी का कटान बदलते समय सोनपाल का फावड़ा एक तार से लग जा लगा जिसमें करंट दौड़ रहा था.
  • करंट लगने से सोनपाल की मौके पर ही मौत हो गई, परिवार के लोग घंटों उसके शव को घर पर रखे रहे जिसे शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

'हम दोनों रात को खेत में पानी लगा रहे थे, सुबह जब सोनपाल खेत में पानी का कटान बदल रहा था , तभी उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पड़ोस के खेत वाले ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए कटीले तारों में बिजली का करंट लगा रखा था'.
- श्रीचंद्र, मृतक का भाई

हाथरस: खेत में पानी लगा रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. पड़ोस के खेत में फसल को पशुओं से बचाने के लिए तारबंदी की गई थी, जिसमें करंट आ रहा था. इसी की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई, मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग घंटों शव को घर पर रखे रहे जिसे शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

घटना की जीनकारी देते मृतक के पिता व भाई.

पशुओं से फसल बचाने के लिए छोड़ा था करंट

  • कोतवाली इलाके के गिजरोली गांव में सोनपाल (22) पुत्र राम खिलाड़ी अपने श्रीचंद्र के साथ मजदूरी पर खेत में पानी लगाने गया था.
  • दोनों भाई रात में खेत में पानी लगाते रहे, सुबह जब पानी का कटान बदलते समय सोनपाल का फावड़ा एक तार से लग जा लगा जिसमें करंट दौड़ रहा था.
  • करंट लगने से सोनपाल की मौके पर ही मौत हो गई, परिवार के लोग घंटों उसके शव को घर पर रखे रहे जिसे शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

'हम दोनों रात को खेत में पानी लगा रहे थे, सुबह जब सोनपाल खेत में पानी का कटान बदल रहा था , तभी उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पड़ोस के खेत वाले ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए कटीले तारों में बिजली का करंट लगा रखा था'.
- श्रीचंद्र, मृतक का भाई

Intro:Up_Htc_Khet me Pani Lgate Samay krent Se Majdur Ki Maut_10028
एंकर- कोतवाली इलाके के गांव गिजरोली में खेत में पानी लगा रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई ।मजदूर जिस खेत में पानी लगा रहा था उसके बराबर के खेत वाले ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए कटीले तार लगा रखे थे और उनमें करंट छोड़ रखा था ।जब मजदूर का फावड़ा उस तार से जा लगा जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था।परिवार के लोग घंटों उसके शव को घर पर रखे रहे जिसे शाम को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।


Body:वीओ1- गांव गिजरोली के राम खिलाड़ी का 22 साल का बेटा सोनपाल रिश्ते के भाई श्रीचंद्र के साथ मजदूरी पर खेत में पानी लगाने गया हुआ था।दोनों भाई रात में खेत में पानी लगाते रहे सुबह जब पानी के कटान का बदल रहे थे उसी समय सोनपाल का फावड़ा एक तार से लग जा लगा जिसमें करंट दौड़ रहा था। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग सोनपाल का घर पर रखे रहे जिसे शाम को उसे पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।


Conclusion:वीओ2- मृतक सोनपाल के पिता राम खिलाड़ी और उसके रिश्ते के भाई श्रीचंद्र ने बताया कि उसकी मौत बिजली के करंट लगने से हुई है ।श्रीचंद्र ने बताया कि वह दोनों रात को खेत में पानी लगा रहे थे सुबह जब सोनपाल खेत में पानी का कटान बदल रहा था तभी उसे बिजली का करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई उसने बताया कि आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए जिस खेत में पानी लगा रहे थे उसके पड़ोस के खेत वाले ने कटीले तार लगाकर उन्हें बिजली का करंट लगा रखा था।
बाइट1- राम खिलाड़ी -मृतक सोनपाल का पिता
बाइट2- श्रीचंद्र- मृतक का रिश्ते का भाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.