हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके की ग्राम पंचायत कजरौठी के नगला आलिया गांव के रहने वाले एक वृद्ध दंपति ने बुढ़ापे की लाठी समझ कर अपने भतीजे और उसकी पत्नी के नाम कुछ जमीन और मकान का कुछ हिस्सा कर दिया था. दंपति का आरोप है कि, जमीन और मकान का कुछ हिस्सा अपने नाम कराने के बाद उनके भतीजे ने पूरा मकान हड़प लिया और उनको घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित दंपति ने इसके बाद कई अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. जिससे परेशान होकर वे बुधवार को बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर सादाबाद तहसील पहुंचे और आत्महत्या की धमकी देने लगे. इस दौरान तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद एसडीएम राजेश कुमार ने उन्हें जल्द ही समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया.
क्या है पूरा मामला
गांव नगला आलिया के रहने वाले 72 वर्षीय के घनश्याम सिंह के कोई संतान नहीं है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि उनका भतीजा उनके बढ़ापे का सहारा बनेगा. इसके बाद उन्होंने अपनी कुछ जमीन और मकान का कुछ हिस्सा भतीजे और उसकी पत्नी के नाम कर दिया. लेकिन, भतीजे ने उनका पूरा मकान हड़प लिया और इस दंपति को घर से बाहर निकाल दिया. घनश्याम सिंह का कहना है कि उसका 20-25 लाख का मकान है. भतीजे ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ जगह-जगह भटक रहे हैं. पीड़ित दंपति के मुताबिक उन्होंने पुलिस थाने और एडीएम के यहां भी शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई. जिसके बाद कानून गो और लेखपाल मौके पर गए लेकिन, उन्होंने विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर उनके खिलाफ रिपोर्ट लगा दी. इसके बाद बुधवार को सरकारी तंत्र से नाराज दंपति ज्वलनशील तेल की बोतल लेकर तहसील पहुंचा. जहां उसने बताया कि न्याय नहीं मिल रहा है वह आत्महत्या करेंगे.