हाथरस: अभी हरियाणा और बिहार में पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या कर देने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिले के हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के जलेसर रोड पर लूट की सूचना पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे दारोगा और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है. इस हादसे में दारोगा और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार की शाम पीआरबी 1122 को बाइक सवार व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक अर्टिका गाड़ी सवार कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट और बदतमीजी की गई है. इस सूचना पर पीआरबी 1122 द्वारा अर्टिका गाड़ी का पीछा किया गया. साथ ही थाना हाथरस जंक्शन को भी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत चौकी केशोपुर पर बैरियर लगाकर चैकिंग कर रही थी, तभी संदिग्ध अर्टिका गाड़ी दिखाई देने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने बैरियर में जोरदार टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया. इस दौरान चौकी इंचार्ज केशोपुर और हेड कांस्टेबल घायल हो गए, जिन्हें इलाज की लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने दुर्घटना के बाद खेत में फांसी गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गाड़ी में सवार लोग भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ेंः साइबर ठगों ने अपनाया नया पैंतरा, जज से लेकर साइबर एक्सपर्ट तक को यूं ठग रहे
इस मामले में एसपी विकास कुमार वैद्य (SP Vikas Kumar Vaidya) ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में एक बाइक वाले ने शिकायत की थी कि एक चार पहिया वाहन वाले ने उनसे बदतमीजी और लूटपाट की है. इस सूचना पर पीआरबी ने गाड़ी का पीछा किया. इसकी आगे भी सूचना दी गई. केशोपुर पुलिस चौकी के बैरियर पर उसे रोकने का प्रयास किया. चालक ने गाड़ी बैरियर पर चढ़ा दी, जिससे चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबिल को चोट लगी है.
उन्होंने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनको चोट लगी है, उनका इलाज कराया जा रहा है. इस गाड़ी में चार -पांच लोग और बैठे थे. जानकारी मिली है कि वह हसायन क्षेत्र के हैं. उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप