ETV Bharat / state

हाथरस में 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान का शुभारंभ - gandgi bharat chhodo campaign in launched

शहर को बीमारियों से मुक्त करने के लिए हाथरस जिले में सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कूड़ा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिलाधिकारी ने बताया कि 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान की शुरुआत जिले में की गई है.

गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत
गंदगी भारत छोड़ो अभियान की हुई शुरुआत.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:13 AM IST

हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'गंदगी भारत छोड़ो' नारे के साथ ही जिले में भी इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. नगर को सुंदर, स्वच्छ और बीमारियों से रहित बनाने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका ने सभी सफाई कर्मचारियों को नीले व हरे डिब्बे देकर वार्डों में भेजा. शहर के सैकड़ों सफाई कर्मियों को जिलाधिकारी और नगर पालिका चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने एक पौधा भी लगाया.

गंदगी भारत छोड़ो अभियान की हुई शुरुआत.
जिले के बागला इंटर कॉलेज से 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कूड़ा उठाने वाले वाहनों को रवाना किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थाओं ने जिलाधिकारी और नगर पालिका के चेयरमैन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन शुरू किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वह सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चला था, उसी प्रकार अब पीएम मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान शुरू किया है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान की शुरुआत जिले में की गई है. इसके तहत हमें शहर को साफ बनाना है. उन्होंने बताया कि इसके तहत हमने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया है. इसके लिए कुछ शुल्क भी रखा गया है. उन्होंने बताया कि घरेलू कचरे के लिए 30 रुपये और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए सौ रुपये प्रतिमाह तय किए गए हैं.

हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'गंदगी भारत छोड़ो' नारे के साथ ही जिले में भी इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. नगर को सुंदर, स्वच्छ और बीमारियों से रहित बनाने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका ने सभी सफाई कर्मचारियों को नीले व हरे डिब्बे देकर वार्डों में भेजा. शहर के सैकड़ों सफाई कर्मियों को जिलाधिकारी और नगर पालिका चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने एक पौधा भी लगाया.

गंदगी भारत छोड़ो अभियान की हुई शुरुआत.
जिले के बागला इंटर कॉलेज से 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कूड़ा उठाने वाले वाहनों को रवाना किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थाओं ने जिलाधिकारी और नगर पालिका के चेयरमैन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन शुरू किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वह सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान चला था, उसी प्रकार अब पीएम मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान शुरू किया है. जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 'गंदगी भारत छोड़ो' अभियान की शुरुआत जिले में की गई है. इसके तहत हमें शहर को साफ बनाना है. उन्होंने बताया कि इसके तहत हमने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू किया है. इसके लिए कुछ शुल्क भी रखा गया है. उन्होंने बताया कि घरेलू कचरे के लिए 30 रुपये और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए सौ रुपये प्रतिमाह तय किए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.