हाथरस: जनपद में ग्राम निधि-6 के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास के लिए 5 करोड़ 98 लाख रुपए बहुत पहले ही आ चुका है, लेकिन आज तक ग्राम पंचायतों में इस रुपए से योजना के तहत कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है. इससे नाराज होकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तीन ब्लॉकों के सभी कर्मचारियों को बुलाकर समीक्षा बैठक की.
सोमवार को जनपद के विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी ने तीन ब्लॉकों के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्हें यह निर्देशित किया है कि अगर ग्राम निधि-6 के तहत एसबीएम या एलओवी के लाभार्थी को पैसा नहीं दिया गया, तो वह क्यों नहीं दिया गया? ऐसे में जो बकाया धनराशि है, उसको ग्राम निधि-6 योजना के तहत जनपद पर वापस किया जाए.
ये भी पढ़ें: हाथरस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन