हाथरस: कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के चलते जनपद में शेल्टर हाउस बनाए गए हैं. इनका निरीक्षण जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा मुख्य विकास अधिकारी आर. बी. भास्कर ने ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल हसायन तथा केजीएन (पी.जी.) कॉलेज सिकंदराराऊ का संयुक्त रूप से किया.
जिलाधिकारी ने ओएमबी इण्टरनेशनल स्कूल हसायन का किया निरीक्षण
यहां पर 20 व्यक्तियों को तीन कमरों में रखा गया है. इनमें से एक व्यक्ति को बुखार की शिकायत होने पर उसको अलग कमरे में रखा गया है. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 19 व्यक्ति स्वस्थ्य पाए गये हैं. जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी के लिये खान पान की व्यवस्था समय से की जाए.
कोरोना वायरस के बावजूद 48 व्यक्तियों को 12 कमरों में ठहराया गया
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी हसायन को निर्देश दिए कि कम से कम लोगों को कमरों में रखा जाए. नियमित रूप से सैनेटाइज करने के निर्देश दिए. इसके पश्चात केजीएन पीजी कॉलेज सिकंदराराऊ हाथरस का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर कुल 48 व्यक्तियों को 12 कमरों में ठहराया गया है, जिसमें से एक व्यक्ति श्वास सम्बन्धी बीमारी से पीड़ित है. इसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने यहां पर ठहरे हुए सभी व्यक्तियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा को दिये.
जिलाधिकारी ने कहा कि शेल्टर हाउस में रह रहे व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी.