हाथरस: जिले के हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर तेज रफ्तार डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में जहां कुछ लोगों ने चालक और परिचालक को किसी तरह शीशा तोड़कर उसमें से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहीं, टैंकर पलटने के बाद आस-पास के लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hat-03-high-speed-diesel-filled-tanker-overturns-road-villagers-fiercely-clean-diesel-vis-7205410_08052020222326_0805f_1588956806_94.png)
पुलिस देखकर भागी भीड़
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मथुरा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार डीजल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया. टैंकर के पलटने से डीजल फैलने लगा. डीजल को फैलता देख मौके पर लोग पहुंच गए और डीजल को भरकर ले जाने लगे. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद वहां से सभी भाग गए.
हटाया गया टैंकर
फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त टैंकर को मौके से हटा दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मौजूदगी में टैंकर से डीजल निकाला गया.